Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

बीजापुर में पैंगोलिन शल्क तस्कर गिरफ्तार

   जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अपराधों के खिलाफ वन विभाग की टीम हमेशा सतर्क रहती है। वन विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करों के पास से पैंग...

यह भी पढ़ें :-

  

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अपराधों के खिलाफ वन विभाग की टीम हमेशा सतर्क रहती है। वन विभाग की संयुक्त टीम ने तस्करों के पास से पैंगोलिन की छाल बरामद किया है। वन विभाग ने आरोपी तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के अनुसार, बस्तर वनमंडल के परपा क्षेत्र स्थित एक घर में पैंगोलिन की छाल होने की सूचना वन विभाग को मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने छापेमारी कर दुर्लभ और संरक्षित प्रजाति के वन्य जीव पैंगोलिन की 13 किलो स्केल्स (छाल) के साथ दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों को आरोपी बीजापुर जिले के निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि स्केल्स को पामेड़ अभ्यारण्य और इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले गांव पुजारी कांकेर और सेंड्रा से इकट्ठा किया गया था। जिसे जगदलपुर में बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही थी।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEji2rccFhMtLH8Kv8HBnLMxu1x7P8bQ0EWVMaA8pGclNmJyLv8eVBbA5zjHbcZcaQs6sHSfxwYK_zYSLqM5MvR96Cyid04q-7rLc0hjiOLeHJnmB0kNPEzRdvQO82_rbko_ZMXInG1XjgcN5Ks0VQAtuV_rwfwGVgMEiWunIyqySwlevXyFZb8xo4X6nm8/s72-c/3.jpg"}

No comments