भोपाल । बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को लैपटाप अब सरकार खुद खरीदकर देगी। अभी तक इसके लिए सरकार उनके खातो...
भोपाल । बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को लैपटाप अब सरकार खुद खरीदकर देगी। अभी तक इसके लिए सरकार उनके खातों में रकम भेजती रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 'प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना' के तहत, प्रदेश के 94 हजार 234 मेधावी विद्यार्थियों को आज लैपटाप (MP laptop yojana 2025) खरीदने की रकम वितरित कर रहे थे। सीएम ने एक क्लिक पर कुल 238 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि विद्यार्थियों के खातों में भेजी।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgs2-OZ2hsx1wQzgpifgNvDlKENcOqQ_apBolxs6AgocENYTCqAc93UfnAHT-BeIXww64jBURxU5frNs6fsxF7iKY9edDZ1QY9sjuandXGTk4DW1xp6pwEKN6KU_lKvkSVbAL32ndGi17pFQZpHzN4myMyvXitOrp7xmXxhH7P67gPG4x7zBtT31NbWn20/s72-c/1.jpg"}
No comments