रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक ...
यह भी पढ़ें :-

रायपुर:
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले में ईडी की ओर से लगातार
कार्रवाई जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को एक और बड़ी
कार्रवाई की है। टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन से जुड़े कई लोगों के ठिकानों
पर छापा मारा है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन
लिमिटेड में हुए 411 करोड़ के घोटाले से जुड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार,
ईडी की टीम ने कंपनी के तकनीकी महाप्रबंधक कमलकांत पाटनवार के रायपुर स्थित
भाटागांव वाले निवास स्थान पर छापा मारा है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज
कार्पोरेशन लिमिटेड में हुए इस घोटाले की कार्रवाई को लेकर दवा और
स्वास्थ्य उपकरणों की आपूर्तिकर्ता कारोबारियों हड़कंप मचा हुआ है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjjK5H0YL26Pnu8ibHp2fghC0xOwXUtFoOGGrZU6XOb2OGB3-Wve4cf90l9Q56siCTBivHr6DAQ_cA5xQXD1EwZwP6Faa4g2rNH4hS0gmjHSd0WLno1ujmaH4kA0hNEyExaQKQkzyUUjBn_Nu3F9CSGevrd2gDGKZ01h-dZ7RkdcHmT9nHmcN6O9G-GjAg/s72-c/17.jpg"}
No comments