Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

जागरण फिल्म फेस्टिवल में मनोज वाजपेयी सहित एक अंतराष्ट्रीय फिल्म का होगा प्रीमियर

   मुंबई । जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) 2025 का दिल्ली चैप्टर इस बार खास अंदाज में शुरुआत करने जा रहा है। पहली बार दर्शकों को दो दमदार ओपनिं...

यह भी पढ़ें :-

  

मुंबई । जागरण फिल्म फेस्टिवल (JFF) 2025 का दिल्ली चैप्टर इस बार खास अंदाज में शुरुआत करने जा रहा है। पहली बार दर्शकों को दो दमदार ओपनिंग फिल्में नेटफ्लिक्स ओरिजिनल इंस्पेक्टर जेंडे (वर्ल्ड प्रीमियर) और बेल्जियम की सॉफ्ट लीव्स (इंडिया प्रीमियर) दिखाई जाएंगी। इस खास मौके पर भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा का शानदार संगम देखने को मिलेगा। ओपनिंग फिल्म इंस्पेक्टर जेंडे की स्क्रीनिंग से पहले दर्शकों को कलाकारों से बातचीत का अवसर मिलेगा। इसमें दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी और जिम सार्भ के साथ निर्देशक चिन्मय डी. मंडलेकर और नेटफ्लिक्स इंडिया की रुचिका कपूर मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि असल जिंदगी के इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे भी इस अवसर पर शामिल होंगे।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjXZwteE5zdTZfd9UsTptVdDXtRK5809dI4ZwkxC2Q9ZvOa2k_stRmVWFA0NVmDet0NaCx7RxBIYsw9RP_8UzupRfw8VhVGI6BpbXdzkUmDgMn4WnzeC1fupcRpG6R__XGG7KTUdCNhk5AA9kTrlXmlIaX4BldW99H0Xxyq9F2lqmTtlCQxvXHlYfqjCNY/s72-c/16.jpg"}

No comments