Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की बढ़ीं मुश्किलें, 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस जारी

   मुंबई । मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में लुकआउट ...

यह भी पढ़ें :-

  

मुंबई । मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के एक मामले में लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इस सेलिब्रिटी जोड़े पर अपनी बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के निवेश सौदे से जुड़े एक मामले में एक व्यवसायी से लगभग 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा के यात्रा रिकॉर्ड की जाँच कर रही है। कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। व्यवसायी दीपक कोठारी ने आरोप लगाया था कि 2015 से 2023 के बीच, इस जोड़े ने अपने व्यवसाय के विस्तार के बहाने उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन इसे निजी खर्चों पर खर्च कर दिया। दंपति ने कथित तौर पर यह पैसा ऋण के रूप में लिया था, लेकिन बाद में कर बचत का हवाला देते हुए इसे निवेश के रूप में दिखाया।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHAlsU9lq3VPxWXlAs3a-BbfZXGmwzuc5bouOXotAQ80ck_1XjWFlB4BkqAlEmdeGtPhlxwQ5dYGC-H7D8kYRi54fzasjNGfORaHdmbVnblnlr7NB1UUySgm-khpWNTRMrfFU3AkWGdu7qSGH6B1LtzC1gRzaRX-TBXWAarpmk1eGtk0VScJaC1Ehmcy4/s72-c/9.jpg"}

No comments