Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

रायपुर में माओवादी दंपती गिरफ्तार

  रायपुर । राजधानी रायपुर में माओवादियों की शहरी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके से...

यह भी पढ़ें :-

 

रायपुर । राजधानी रायपुर में माओवादियों की शहरी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा इलाके से एक माओवादी दंपती को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने इलाज का बहाना बनाकर मकान किराए पर लिया था और यहां से संगठन को लगातार मदद पहुंचा रहे थे। पुलिस को उनके पास से कई अहम दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिनसे माओवादी नेटवर्क के नए राज खुलने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28 वर्ष) और उसकी पत्नी कमला कुरसम (27 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों 2017-18 से माओवादी संगठन में सक्रिय हुए और बीते पांच से छह सालों से रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहकर संगठन को सहयोग कर रहे थे।


{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjnpGcQc0fbURbMo4vMKHPFKHuKBSrFzgn74kMw0AJW4w01wCsImMz3bXqX7xOMVq8XofyN_rmV1rGEgXkk4XwiC4lTNz9bz0fT7PFHb3Ykl7wblYmSzw_vO12Ip7V5d-bPx7wqLsg8mPphBHDFykTvdGDvhb6-M-U3PPW4EQgUr5Qov2tzQiNdab6hifQ/s72-c/14.jpg"}

No comments