Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सेवा भारती का किया अवलोकन

  रायपुर । महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने एक दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान महिला एवं बाल विकास ...

यह भी पढ़ें :-

 

रायपुर । महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने एक दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विशेषीकृत दत्तकग्रहण अभिकरण-सेवा भारती का अवलोकन किया। उन्होंने वहां रह रहे बच्चों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाल कल्याण समिति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से चर्चा कर वहां बच्चों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। विधायक श्री प्रेमचंद पटेल भी इस दौरान उनके साथ थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया कि महतारी वंदन योजना से महिलाओं को लाभ मिला है। आर्थिक समृद्धि के साथ आत्मनिर्भर बनने की राह आसान हुई है और खुशहाली का वातावरण निर्मित हुआ है। कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और डीपीओ श्रीमती रेणु प्रकाश सहित कई जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiNAhW0YojVpzRQroGfTkz-oeKkxJSOWSD38sBcWobUR72_JqZb5cOKhqS3HZ79XbKYuGb7IWjS0TwFvyifXQ2pIY0Kndn5z7zFwhr7sFN3Oz0I9A9T1ONI7yXlOpXq1qyW0E_KkYCdmlw-J93Ur4DyGK4e8qCZJ1c31-ZBbUvY7z46YpPCXFlMyQDgWB0/s72-c/9.jpg"}

No comments