भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को भी धर्म विशेष के प्रचार माध्यम बना लिया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 और 3 पर कई स्थ...
भिलाई।
दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को भी धर्म विशेष के प्रचार माध्यम बना
लिया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 और 3 पर कई स्थानों पर धर्म
विशेष के प्रचार वाला पेंपलेट चिपका दिया गया है। स्टेशन परिसर में इस तरह
की पंपलेट चिपकाए जाने को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए, वहीं इस ओर रेल
प्रशासन का ध्यान नहीं होने पर नाराजगी जताई। हालांकि नईदुनिया द्वारा इस
संबंध में सवाल किया गया तब हरकत में आए रेलवे अधिकारियों ने इसे तुरंत
हटवाया।
बता दें कि मतांतरण के प्रयास के लिए मानव तस्करी का मामला
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों सामने आया था। कांकेर क्षेत्र की तीन
युवतियों को दो नन एवं एक स्थानीय युवक के साथ स्टेशन पर पकड़ा गया था।
हिंदूवादी संगठनों ने इसकी जानकारी शासकीय रेल पुलिस को दी थी। इसके बाद यह
मामला राष्ट्रीय स्तर तक उठा था। इस पूरे मामले में रेल पुलिस भी कटघरे
में आ गई थी। वहीं अब फिर से रेलवे स्टेशन को धर्म विशेष के प्रचार प्रसार
का माध्यम बनाने का मामला सामने आया है।
दुर्ग रेलवे स्टेशन पर फुट
ओवर ब्रिज को सपोर्ट देने लगाए गए लोहे के पाेल एवं बैठने के लिए बनाए गए
स्थान पर पांच छह स्थानों पर एक धर्म विशेष के लिए प्रेरित करने वाला
पंपलेट चिपकाया गया है। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन के बीच रैंप
वाले स्थान पर यह लगा हुआ है।
यात्रियों ने इसे लेकर नाराजगी जताई,
वहीं लोगों का यह भी कहना था कि इस संबंध में रेल प्रशासन को गंभीर होना
चाहिए जिससे इस तरह स्टेशन परिसर का उपयोग धर्म विशेष के प्रचार प्रसार के
लिए न किया जा सके। यह पंपलेट कब से लगा हुआ था इसकी जानकारी नहीं है।
परंतु रेलवे के अधिकारी एवं सफाई कर्मियों द्वारा इसे अब तक न देखना और
हटाए न जाने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
No comments