रायपुर: कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने सोमवार को विशेष कोर्ट में सेवानिवृत्त आइएएस अनिल टुटेजा और होटल कारोबारी अनवर ढेबर क...
रायपुर: कस्टम मिलिंग घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने सोमवार को विशेष कोर्ट में सेवानिवृत्त आइएएस अनिल टुटेजा और होटल कारोबारी अनवर ढेबर के खिलाफ करीब 1500 पन्नों का पूरक चालान पेश किया। दोनाें आरोपित फिलहाल रायपुर केंद्रीय जेल में बंद हैं।इससे पहले जांच एजेंसी ने फरवरी 2025 में राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे रोशन चंद्राकर और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के खिलाफ प्रथम चालान प्रस्तुत किया था। ईओडब्ल्यू ने पूरक चालान में अनिल टुटेजा पर प्रदेश राइस मिलर एसोसिएशन के पदाधिकारियाें के साथ मिलकर प्रारंभ से आपराधिक षडयंत्रपूर्वक कस्टम मिलिंग घोटाले को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjN1Z7iAKOAewFt4yGImQ2cbbrF5tqbVo0mTCfh8pGdMdqWnziR9nampBVCZDGjzoW_u_nUdifM7w5XupyknrBg-0SDx_XzVtlbq5ULqaxkQCaa1XmrFOY6SLTxu_9EplGunOBbkUzormiuFZ5Act7LjlEx1jxdFMV0VDMzMJgBKIwaRhyphenhyphent8fapHRwOW3Y/s72-c/14.jpg"}
No comments