रायपुर : राज्य के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे तो अचानक राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जानकार...
रायपुर : राज्य के पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे तो अचानक राजनीतिक हलचल तेज हो गई। जानकारी के मुताबिक, वे मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने की तैयारी में थे। जैसे ही इसकी सूचना प्रशासन को मिली, तो पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दी। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर ननकीराम कंवर को एम्स के पास स्थित एक भवन में रोक लिया। मौके पर एसडीएम, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान मौजूद हैं। प्रशासन की समझाइश के बाद भी कंवर अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyr9jhwKCD72FsGghpNIPV_t0ix0siOoJUwKBGcbrjvGPsZnnALLJ_YkXfF1cDtTfSMu1SWFGNw276_06dlBsImn0QDdU9R8RNvjEvt5HroX5rV0T9BmzN7otrjAEK94xMrUoqotJqMcRqQsjGzRIyMH72CstrPGprljegIG_klfoRzNU-AtgLsSGYxGM/s72-c/1.jpg"}
No comments