Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

रायपुर में है सबसे ज्यादा फर्जी राशन कार्ड

   रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें रायपुर राजधानी 19,574 फर्जी राशन कार्ड के साथ पहले और दुर्ग 1...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्डों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसमें रायपुर राजधानी 19,574 फर्जी राशन कार्ड के साथ पहले और दुर्ग 18,112 के साथ दूसरे नंबर पर है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत तैयार आंकड़ों की जांच में पता चला कि 46 लाख से अधिक सदस्य संदिग्ध हैं। इनमें बड़ी संख्या ऐसे परिवारों की है, जिन्होंने डुप्लीकेट आधार कार्ड, मृत व्यक्तियों के नाम और फर्जी दस्तावेजों से राशन कार्ड में सदस्य जोड़ रखे थे। खाद्य विभाग की ओर से शुरू किए गए भौतिक सत्यापन अभियान में अब तक 1 लाख 93 हजार 67 फर्जी सदस्य चिन्हांकित कर उनके नाम काट दिए गए हैं। विभाग का मानना है कि यह कार्रवाई राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बेहद अहम है।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjxg2Tqs4YInVqk_2wgA5IRnoajH7QiBQJ9Qi3DwVXMGiOdDyrsAXoZrG8297N2utVe7x8ycRUkHz5hM9q3kevDCuEEstx4Zc8wcx3olYX6hLmLMAGPVWzZlT6hxr1MwmFTuetJO73OqZtbNUi5WFXmlmQNr7IP373GlBOAherwqnHmR6AVTsmrqd6T95A/s72-c/3.jpg"}

No comments