Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने की शराब-मुर्गा पार्टी, निलंबित

   बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में शराब सेवन और मुर्गा पार्टी करते बच्चों से गाली-गलौज का मामला सामने आया है....

यह भी पढ़ें :-

  

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में शराब सेवन और मुर्गा पार्टी करते बच्चों से गाली-गलौज का मामला सामने आया है. मस्तूरी विकासखंड के ग्राम रहटाटोर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विद्यालय समय में शराब सेवन कर मुर्गा पार्टी करते पाए गए. नशे में धुत इन शिक्षकों ने बच्चों के साथ गाली-गलौज भी की, जिससे बच्चे डर और अपमान की भावना के साथ पढ़ाई करने को मजबूर हो गए. इस मामले में डीईओ ने प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम ने कार्यालय कक्ष में शराब पी और मुर्गा पार्टी का आयोजन किया. स्कूल में 145 बच्चे पढ़ते हैं और इस दौरान बच्चे और महिला रसोइयां भी मौजूद थीं.

बच्चों ने घटना की जानकारी पालकों और जनप्रतिनिधियों को दी, जिसके बाद स्थानीय अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के तुरंत हटाने की मांग की. मामले की जांच के लिए जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी विजय तांडे ने मस्तूरी ब्लॉक के बीईओ को भेजा. जांच समिति ने वीडियो और अन्य सबूतों की समीक्षा के बाद पाया कि आरोप सही हैं. इसके बाद प्रधान पाठक राजेश्वर मरावी और सहायक शिक्षक मनोज कुमार नेताम को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और अभिभावकों में भी नाराजगी का माहौल है.

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhu-D0MHJ__Q98gOWMw7gebB-c0fNckmthZ8OVPmwURfLZ3il5kg8jzlGqR5UaEZ2ilZKIGTyZ6BZaG6Baqk0_z6qFvGJFzNwAZA9VoPNPqsFkmUD7DeMHcC0qDtG7qT_GOOZPrKaYoa3OYJ6xaBCwb3RwbpVUQe42HKpcwjnbaLANi91QU-CfetzUopho/s72-c/35.jpg"}

No comments