बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े हादसे (Train accident in Bilaspur) की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन ...
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े हादसे (Train accident in Bilaspur) की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई है। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई है। इस भीषण रेल हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना बिलासपुर स्टेशन के पास हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई जिस वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। घायल लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjOKDXik8nThFghMM9-Oa3DEvV8rZieaP7yxkmeSfmZ5qlKniSfADAEc9F8bfUsrEEOsIlu9zbvYVmNW0XJzYI5Fhdga-dXiND-U0Y-k66wMfaVuK-siLZ4XzdqP8Mukdyy7VCDrFi0EQltV_5u2vrZJ30wyl-AA3UTn892DE-zMs6RBCw8PpOLzkKq_ZI/s72-c/24.jpg"}
.jpg)



No comments