रायपुर: राजधानी में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। अपने इकलौते बेटे की तलाश में महीनों तक थानों और दफ्तरों के चक्कर लगाने वाल...
रायपुर:
राजधानी में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। अपने इकलौते बेटे
की तलाश में महीनों तक थानों और दफ्तरों के चक्कर लगाने वाले बुजुर्ग
माता-पिता को आखिरकार अपने बेटे की लाश नहीं, बल्कि कंकाल मिला। यह दर्दनाक
घटना न्यू शांति नगर निवासी इंजीनियर मृणाल राय (43) से जुड़ी है, जो एक
जून को लापता हो गए थे। मृणाल राय के पिता मनोज राय चौधरी, जो भिलाई स्टील
प्लांट से सेवानिवृत्त मैनेजर हैं और उनकी मां ने बेटे के लापता होने के
बाद दो जून को सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बावजूद एक
सप्ताह तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बेटे की खोज में निराश होकर
बुजुर्ग माता-पिता एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां से मामला क्राइम ब्रांच को
सौंपा गया।
.jpg)



No comments