रायपुर: जिले में राशन दुकानों से चावल के बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। खाद्य विभाग की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 60 से अधिक दुकानो...
रायपुर:
जिले में राशन दुकानों से चावल के बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। खाद्य
विभाग की जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 60 से अधिक दुकानों में पहले से
सैकड़ों क्विंटल चावल स्टाक होने के बावजूद हर माह गोदामों से नई खेप भेजी
जा रही थी। सत्यापन में पाया गया कि मात्र 100 वर्गफुट के गोदामों में
क्षमता से कहीं अधिक चावल स्टाक दिखाया गया है। जांच के बाद इन दुकानों का
चावल स्टॉक रोक दिया गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब तीन करोड़
रुपए मूल्य का चावल राशनदुकानों से गायब है। स्टॉक रोकने के बाद अब ये
दुकानें कार्डधारियों को चावल वितरण नहीं कर रही हैं। प्रशासन ने संबंधित
दुकान संचालकों से जवाब तलब करते हुए पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर
दी है। बता दें कि नईदुनिया के पास सभी 61 दुकानों की सूची है।
.jpg)



No comments