Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

जंगल में रोता मिला नवजात शिशु

   जगदलपुर: जिले में एक बार फिर समाज को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। इस घटना ने मां की ममता और मां की छवि को धूमिल किया है। कलयु...

यह भी पढ़ें :-

  

जगदलपुर: जिले में एक बार फिर समाज को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। इस घटना ने मां की ममता और मां की छवि को धूमिल किया है। कलयुगी मां अपने नवजात बच्चे को जंगल में फेंक दिया था। लेकिन ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ को चरितार्थ करती इस घटना में नवजात सुरक्षित है और उसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल डिमरापाल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम पाथरी (पार्वतीपुर) से जुड़ी यह घटना एक दिसंबर की है। एक निर्दयी मां ने नवजात लड़के को जंगल में फेक दिया था। सुबह जब गांव का एक लड़का जंगल में लकड़ी बीनने गया था तो उसकी नजर झाड़ियों में रोते बच्चे पर पड़ी। उसने तुरंत गांव लौटकर घटना की जानकारी स्वजन को दी और स्वजन भी कुछ गांव वालों के साथ जंगल में पहुंच गए।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgO_ZwI3O9b8QXhhVFZ6tTKPdTwO5Od9TxnOqdKUMtqZZFgsE7Vd-u_iU5P0HN3pbGaFZohr7JfvstW44Eh-0zlC-frPpf5WwGN63BUljVgnatmVGePDGs5DeG-iFq0MPgWLhRjyVpsCZXplF-W4D5OiUw4aq4r1Z3aE7VHP5MdWZXxsHpERc19yL1_aJA/s72-c/5.jpg"}

No comments