रायपुर। नए साल के पहले दिन एक जनवरी यानी आज से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के स...
रायपुर। नए साल के पहले दिन एक जनवरी यानी आज से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। नए टाइम-टेबल के अनुसार पैसेंजर और एक्सप्रेस समेत 63 ट्रेनों के समय में 5 से 25 मिनट का बदलाव किया गया।
रेलवे ने गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाते हुए समय की बचत करने का दावा किया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि, यात्रा से पहले नई समय-सारणी की जानकारी जरूर जान लें। इससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन प्रबंधन ने बताया कि यात्री संबंधित स्टेशन, रेलवे पूछताछ केंद्र या पश्चिम-मध्य रेलवे की अधिकृत वेबसाइट से 1 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि, हर साल अलग-अलग स्टेशन पर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम चलता है। इसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने-जाने के समय में गति बढ़ने से बदलाव होता है, इसलिए 2026 में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
गाड़ियों के आने और जाने समय में गति बढ़ाते हुए परिचालन समय की बचत के लिए समय सारणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यों को निरंतर करते रहने से कई सेक्शनों पर मेल एक्सप्रेस गाड़ियों में 10 मिनट से लेकर 25 मिनट तक और पैसेंजर गाड़ियों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी।
इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारणी में जोन से होकर रेलवे से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 63 गाड़ियों के समय में आंशिक बदलाव होगा। इसमें अप दिशा और डाउन दिशा की 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। अन्य स्टेशनों में समय सारणी यथावत रहेगी।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidEm5s7hMm9FBppD2T90VDZxzPyzlEP5Z6mWfzDwSQb8ihhdDnpwFQs5iiMqyqZmtUYfb6hLuoyYbzG_mddp_4j2q78MeYFy-JqXEYFr00XZGiRb33lb1nbpYCN13s0pUEWfb6gpYmKCGpy34t3f9hOq7CEZ6hfZwdOHv8uBbOcV61nPOabP0hjmxX2hE/s72-c/12.jpg"}
.jpg)



No comments