Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

राजनांदगांव में मतांतरण का 'केरल कनेक्शन'

   राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से नौ किमी दूर ग्राम धर्मापुर से संचालित हो रहे ईसाई मतांतरण नेटवर्क ने राज्य के आदिवासी अंचल में दो हजार से...

यह भी पढ़ें :-

  

राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से नौ किमी दूर ग्राम धर्मापुर से संचालित हो रहे ईसाई मतांतरण नेटवर्क ने राज्य के आदिवासी अंचल में दो हजार से ज्यादा परिवारों को मतांतरित किया है। कमांडर डेविड चाको ने अपने स्लीपर सेल ‘पाल’ की मदद से 20 सालों में इस अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया है। पुलिस ने डेविड के ठिकानों से भी बड़ी संख्या में आदिवासी परिवारों की निजी जानकारी वाले दस्तावेज बरामद किए थे। इस प्रकरण में जैसे जैसे दिन गुजर रहे हैं वैसे ही चौंकाने वाली सच्चाईयां धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। आठ जनवरी को सुकुलदैहान पुलिस चौकी में डेविड चाको के खिलाफ अवैध आश्रम चलाने, नाबालिग आदिवासी बच्चों को बगैर प्रशासनिक जानकारी के अवैध तरीके से आश्रम में रखने और संदिग्ध गतिविधियों के मामले में हिंदू जागरण मंच के सुशील लड्ढा की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई थी।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh1X1apZ8GXwTG6sAD2yhl4CiMhn2hOuIsTyocGYU9nysLKab4etomIC2d-N0GNl-p2LsIlBP6agaYmvqMm8g4sOsWXHyMGvn50pc2Xhf9B46yFea37FzphodD_OvMDBtCZswg5ESfqzF3L1VGabD7rPnaotXqvA0hPk8xmOSkmnuz_tl0X_ZKaQK66tAo/s72-c/14.jpg"}

No comments