Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

इस बड़ी आपदा मे सरकार दिन रात आपके साथ खड़ी है-जैन

* ◼️आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर* *◼️वर्षो से टैंकर की माँग कर रहे कुम्हारावण्ड के ग्रामीणो  को मिली टैंकर की सौगात* *जगदलपुर/सं...

यह भी पढ़ें :-





*◼️आज भी जारी रहा राहत सामग्री वितरण का दौर*


*◼️वर्षो से टैंकर की माँग कर रहे कुम्हारावण्ड के ग्रामीणो  को मिली टैंकर की सौगात*


*जगदलपुर/संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन द्वारा लॉकडाउन के मद्देनजर गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो के समक्ष उपजे संकट के समाधान हेतु शहर के विभिन वार्डो मे और ग्रामीण क्षेत्रो मे  राशन सामग्री एवं मच्छर दानी का लगातार वितरण किया जा रहा है*

*आज इसी कड़ी मे श्री जैन द्वारा पंडरीपानी 1व 2,कालीपुर,  बालीकोंटा,घाटपदमूर,बिरिकपाल,परपा  मे तथा शहर मे सुंदर लाल शर्मा अटल आवास, तैतरकुटी अटल आवास, बहादुरगुडा,राजेंद्र नगर वार्ड, गुरु गोविंद सिह वार्ड के रहवासियों के बीच जाकर राहत सामग्री पहुंचाई।*


*इसके आलावा ग्राम कुम्हरा वण्ड के लोगो की वर्षो से टैंकर की जरूरत महसूस हो रही थी। गांव मे शादी या शोक कार्यक्रम के लिये पानी की बड़ी समस्या हो रही थी जिसकी माँग को देखते हुए आज विधायक निधि से श्री जैन ने ग्रामवासियो को टैंकर की सौगात दी। जिससे ग्रामवासियो ने विधायक के प्रति आभार जताया ।*

*श्री जैन द्वारा लगातार लोगो से कोरोना प्रोटोकॉल को मानने एवं वैक्सीन लगवाने की अपील भी  कर रहे है*

*आज वितरण कार्यो जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विकास दुग्गड,  निर्मल लोढ़ा, अल्ताफ खान, सत्यम ठाकुर, तरन जीत सिह, कल्पना मेश्राम, छोटू ध्रुव,  सरपंच श्रीमती पार्वती, श्रीमती देवकी बाई बेरसरिया,लक्ष्मी बघेल,श्रीमती जयंती मौर्य ,खगेश्वर बघेल,सोना देवी, लकी धर बघेल, रत्नावती नाग, सचिव भीम सिंह रवीश पांडे साधु राम नाग संजय जोशी रतन सिंह ललित पांडे दयाराम सेठिय ,त्रिलोकी यादव उपस्थित रहे*


No comments