Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रायपुर एम्स के डॉक्टरों का 'करिश्मा', फेफड़ों में फंसी सेफ्टी पिन को निकाला, बचाई मासूम की जान

   रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डॉक्टरों ने 13 वर्षीय बच्चे की जान बचाते हुए एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अं...

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के डॉक्टरों ने 13 वर्षीय बच्चे की जान बचाते हुए एक जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह बच्चा खेलते वक्त गलती से सेफ्टी पिन निगल गया, जो उसके बाएं फेफड़े की श्वासनली में जाकर फंस गई थी। 30 जून को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था। उसे दो सप्ताह से सीने में दर्द और खांसी के साथ खून आने की शिकायत थी। जांच में सामने आया कि वह खेलते वक्त पिन से खेल रहा था और खांसते समय पिन अचानक मुंह के जरिये फेफड़ों तक चला गया। एक्स-रे में डाक्टरों को फेफड़े की नली में पिन फंसी दिखाई दी। डॉक्टर. रंगनाथ टी. गंगा, डा. अजय बेहेरा, डा. प्रवीण दूबे, डा. राहुल चक्रवर्ती और डा. देवेंद्र त्रिपाठी ने वीडियो ब्रोंकोस्कोपी के माध्यम से पिन को सटीक ढंग से ढूंढा और सावधानीपूर्वक विशेष उपकरणों की मदद से निकाला। सर्जरी के अगले दिन ही बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ पाकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि फेफड़े में किसी भी बाहरी वस्तु के फंसने की स्थिति को हल्के में नहीं लेना चाहिए। समय रहते इलाज न मिलने पर सांस की नली बंद, फेफड़ों में संक्रमण, या फेफड़ों को स्थायी क्षति जैसी जटिल समस्याएं हो सकती हैं।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyuevFYQYOR0jt-oDVHupitZCcyxBtmATMPRVM9YuBZ5RO2RG7nJXM-mmrglNpYhxMTDUby3Ld9QApgeDg1Yw4VaUKT95s6Z0Sdu_HVEd81a6BL0_aw16WFyTELsSoTd4iG1EDoT7mIztrGi2JSlJuHtB0_jzi8DEHfX34RMzdPawoIDYrJO64Nr8I9Tw/s72-c/18.jpg"}

No comments